असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2016 (सामान्य अध्ययन)Part -2

6. Who among the following is called the father of Indian D.N.A.finger-printing technique?
(a) Yashpal
(c) U.R.Rao
(b) Lalji Singh
(d) R.P. Rastogi
निम्नलिखित में किसे भारतीय डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग तकनीक का जनक कहा जाता है?
(b) लालजी सिंह
(d) आर.पी. रस्तोगी
(a) यशपाल
(c) यू.आर. राव
उत्तर-(b)
भारत में डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग तकनीक के जनक माने जाने वाले डॉ. लालजी सिंह थे। दिसंबर, 2017 में इनका निधन हो गया। डॉ. लालजी सिंह ने भारत में पहली बार क्राइम इन्वेस्टिगेशन के लिए वर्ष 1988 में डी.एन.ए फिंगर प्रिंटिंग का इस्तेमाल किया। पितृत्व से जुड़े इस मामले को सुलझाने के लिए 1991 में पहला
डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग आधारित सबूत भारतीय न्यायालय में पेश किया गया।

7. Which of the following is NOT a level of teaching?
(a) Memory level
(b) Differential level
(0) Reflective level
(d) Understanding level
निम्नलिखित में कौन शिक्षण का स्तर नहीं है?
(a) स्मृति स्तर (b) विभेदीकरण स्तर
(c) विमशी सतर (d) अवबोध स्तर
उत्तर- b
शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया प्रायः तीन विभिन्न मानसिक स्तरों- स्मृति रसर, बोध या अवबोध स्तर तथा चिंतन या विमर्शी स्तर पर संपन्न होती हैं। इन तीनों स्तरों को कम से कम विचारयुक्त, संतोषजनक तथा अधिक विचारयुक्त श्रेणियों के अंतर्गत रखा जाना चाहिए।

8. Who among the following is known for
introducing the concept of Human Development Index?
( (a) John Keynes
( (b) Amartya Sen
(c) A.C. Pigou
(d) Mahbub-ul-Haq
निम्नलिखित में किसे मानव विकास सूचकांक की संकल्पना को प्रारंभ करने का श्रेय प्राप्त है?
(a) जॉन कीन्स
(b) अमर्त्य सेन
(c) ए.सी. पीगू 
(d) महबूब-उल हक
उत्तर-(d)
अंतर्दृष्टि और करुणा से ओत-प्रोत पाकिस्तानी अर्थशास्त्री डॉ. महबूब-उल-हल ने 1990 ई. में मानव विकास सूचकांक निर्मित किया। उनके अनुसार, विकास का संबंध लोगों के विकल्पों में बढ़ोत्तरी से है, ताकि वे आत्मसम्मान के साथ दीर्घ और स्वस्थ जीवन जी सकें। 1990 ई. से संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने वार्षिक मानव विकास प्रतिवेदन प्रकाशित करने के लिए इनकी
मानव विकास की संकल्पना का प्रयोग किया है।

9. Indian Education Commission (1964-66) is generally known as ...............
(a) Radhakrishnan Commission
(b) Kothari Commission
(c) University Gransts Commission
(d) Mandal Commission
'भारतीय शिक्षा आयोग' (1964-66) को सामान्यतया जाना
जाता है-
(a) राधाकृष्णन आयोग
(b) कोठारी आयोग
(c) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(d) मण्डल आयोग
उत्तर-(b)
भारतीय शिक्षा आयोग (1964-66) को सामान्यतया कोठारी आयोग के नाम से जाना जाता है। इसके अध्यक्ष डॉ. दौलत सिंह कोठारी थे। यह आयोग भारत का ऐसा पहला शिक्षा आयोग था, जिसने अपनी रिपोर्ट में सामाजिक बदलावों को ध्यान में रखते हुए कुछ ठोस सुझाव दिए।

10. Who among the following scholars has used the term 'Paradigm' in scientific research?
(a) Auguste Komte
(b) D.L. Morgan
(C) T.S. Kuhn
(d) E.H. Cart
निम्नलिखित विद्वानों में किसने वैज्ञानिक शोध में चिंतनफलक (पैराडाइम) शब्द का प्रयोग किया?
(a) ऑगस्ट काम्टे
(b) डी.एल. मार्गन
(c) टी.एस. कून 
(d) ई.एच. कार
उत्तर-(c)
वैज्ञानिक शोध में चिंतनफलक (पैराडाइम) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम थामस एस. कून (Thomas S.Kuhn) ने अपनी पुस्तक The Structure of Scientific Revolutions में किया।

11. While doing research it is better to select a hypothesis which is
( (a) Tentative
(b) Fixed
(c) Proved
(d) Approved

शोध के दौरान ऐसी परिकल्पना का चयन बेहतर है जो
(a) अंतरिम हो
(b) निश्चित हो
(c) जांची हुई हो
(d) सर्वमान्य हो
उत्तर-(a)
जब शोधकर्ता किसी समस्या का चयन कर लेता है, तो वह उसका एक अस्थायी समाधान (Tentative solution) एक जांचनीय प्रस्ताव (Testable proposition) के रूप में करता है। इस जाचनीय प्रस्ताव को तकनीकी भाषा में परिकल्पना कहते हैं।

12. In which year was the University Grants
Commission established?
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किस वर्ष में की गई?
(a) 1954
(b) 1956
(c) 1958
(d) 1960
उत्तर-(b)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग 28 दिसंबर, 1953 को अस्तित्व में आया। 1956 में इसे भारत सरकार के संसद के एक अधिनियम द्वारा संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ।

13. Which country has recently granted citizenship to humanoid robot 'Sofia'?
(a) China
(b) Iran
(c) Saudi Arab
(d) Iraq
किस देश ने हाल ही में मानव रोबोट 'सोफिया' को नागरिकता प्रदान की है?
(a) चीन
(b) ईरान
(d) इराक
(c) सउदी अरब
उत्तर-(c)
सउदी अरब विश्व का पहला देश बन गया है, जिसने 27 अक्टूबर, 2017 को एक रोबोट को नागरिकता प्रदान की है। सउदी अरब के वैज्ञानिकों ने इस रोबोट को 'सोफिया' नाम दिया

14. Who is the head of the Western Ghats Ecology
Expert Panel (WGEEP)?
( (a) R.K. Pachauri (b) Vandana Shiva
(c) Madhav Gadgil (d) Pradip Krishna
पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी की विशेषज्ञ पैनेल (डब्ल्यू.जी.ई.ई.पी.)
का अगुवा कौन है?
(a) आर.के. पचौरी
(b) वन्दना शिवा
(c) माधव गाडगिल
जो
(d) प्रदीप कृष्ण
उत्तर-(c)
 पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी की विशेषज्ञ पैनेल (Western Ghats Ecology Expert Panel-WGEEP), जिसे गाडगिल आयोग के नाम से जाना जाता है, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा माधव गाडगिल की अध्यक्षता में एक पर्यावरण अनुसंधान आयोग का
गठन किया गया। इस आयोग ने 31 अगस्त, 2011 को अपनी रिपोर्ट सौंपी।


15. Which Princely State was taken by the British rulers under the 'doctrine of lapse'?
(a) Jhansi
(b) Gwalior
(c) Udaipur
(d) Ahmedabad
ब्रिटानी शासकों द्वारा किस रियासत को 'विलय सिद्धांत' के तहत लिया गया था?
(a) झांसी
(b) ग्वालियर
(d) अहमदाबाद
(c) उदयपुर
उत्तर-(a&c)
झांसी के राजा गंगाधर राव की मृत्यु के पश्चात उत्तराधिकारी के अभाव में 'झांसी रियासत' पर अंग्रेजों की नजर पड़ी। डलहौजी ने व्यपगत सिद्धांत (हड़प नीति या विलय सिद्धांत) के तहत 1854 ई. में झांसी को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया। इसी प्रकार 1852 में
उदयपुर भी हड़प का सिद्धांत के तहत विलय किया गया था।

Comments

Post a Comment