असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 2016 के हल प्रश्न पत्र, परीक्षा तिथि-15 दिसंबर 2018 (प्रथम चरण)
16. Which is the Seventh planet from the sun?
( (a) Uranus
(b) Saturn
(c) Mars
(d) Jupiter
सूर्य से सातवां ग्रह कौन-सा है?
(a) यूरेनस
(b) शनि
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
उत्तर-(a)
सूर्य से बढ़ती दूरी के क्रम इस प्रकार हैं- बुध (57.9 मिलियन किमी.), शुक्र (108.2 मिलियन किमी.), पृथ्वी (149.6 मिलियन किमी.), मंगल (227.9 मिलियन किमी.), बृहस्पति (778.3 मिलियन किमी.), शनि (1427 मिलियन किमी.), यूरेनस (2871 मिलियन किमी.), नेप्च्यून (4497.1 मिलियन किमी.), प्लूटो (5913 मिलियन किमी.)। अतः स्पष्ट है कि यूरेनस सूर्य से सातवां ग्रह है।
17. Right to property isa......
(a) Personal right (b) Constitutional right
(c) Social right (d) Legal right
संपत्ति का अधिकार है
...I
(a) व्यक्तिगत अधिकार
(b) संवैधानिक अधिकार
(c) सामाजिक अधिकार
(d) कानूनी अधिकार
उत्तर-(b&d)
44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा मूल अधिकारों में से संपत्ति का अधिकार समाप्त कर दिया गया। 'संपत्ति का अधिकार' शीर्षक के तहत भाग 12 में नए अनुच्छेद 300 A को शुरू किया गया। इसमें व्यवस्था दी गई कि कोई भी व्यक्ति कानून के बिना संपत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा। यह एक कानूनी अधिकार है। संविधान में उल्लिखित होने के कारण इसे संवैधानिक अधिकार भी कहा जाता है।
18. Who appoints the Chief Election Commissioner of India?
(a) Members of Parliament
(b) President
(c) Prime Minister
( (d) Law Minister
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(a) संसद सदस्य
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) विधि मंत्री
उत्तर-(b)
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। इसका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष तक (जो भी पहले हो) होता है। वर्तमान में सुनील अरोड़ा (2 दिसंबर, 2018 से) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
19. As per 2011 census which district of U.P. has the highest female literacy rate?
(a) Shrawasti
(b) Balrampur
(c) Kanpur
(d) Ghaziabad
2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में किसमें महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(a) श्रावस्ती
(b) बलरामपुर
(c) कानपुर
(d) गाजियाबाद
उत्तर-(c)
2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले जिले हैं- कानपुर नगर (75.1%), लखनऊ (71.5%), गौतमबुद्ध नगर (70.8%), औरैया (70.6%), गाजियाबाद (69.8%)
20. Which of the following states provides largest contribution to wind energy in the country?
(a) Rajasthan (b) Gujarat
(c) Maharashtra (d) Tamil Nadu
निम्नलिखित राज्यों में कौन पवन-ऊर्जा के उत्पादन में देश में अधिकतम योगदान करता है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(d)
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के 2016-17(अंतरिम) आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में 11,935.26 मिलियन यूनिट, गुजरात में 7720.01 मिलियन यूनिट, महाराष्ट्र में 7,490.75 मिलियन यूनिट तथा राजस्थान में 5562.52 मिलियन यूनिट पवन ऊर्जा का उत्पादन होता था। 12 दिसंबर, 2019 तक की स्थिति के अनुसार वर्ष 2018-19 में तमिलनाडु 1260.85 मिलियन यूनिट उत्पादन के साथ शीर्ष स्थान पर है। अतः पवन ऊर्जा का सर्वाधिक उत्पादन तमिलनाडु में होता है।
21. Which of the following states has the largest area under forests?
( (a) Rajasthan (b) Odisha
(c) Madhya Pradesh (d) Jharkhand
निम्नलिखित राज्यों में किसमें वनों के अंतर्गत सर्वाधिक
क्षेत्रफल पाया जाता है?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) मध्यप्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2019 (ISFR, 2019) के अनुसार, क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक वनावरण (77482 वर्ग किमी.) वाला राज्य मध्य प्रदेश है। तत्पश्चात वनावरण वाले राज्य हैं- अरुणाचल प्रदेश (66688 वर्ग किमी.), छत्तीसगढ़ (55611 वर्ग
| किमी.), ओडिशा (51619 वर्ग किमी.) तथा महाराष्ट्र (50778 वर्ग किमी.)। ज्ञातव्य है कि प्रश्नकाल में भी मध्य प्रदेश सर्वाधिक वन क्षेत्रफल वाला राज्य था।
22. Which of the following tributaries of Indus does not flow through Pakistan?
(a) Ravi
(b) Beas
(c) Satluj
(d) Chenab
सिंधु की निम्नलिखित सहायक नदियों में कौन पाकिस्तान से होकर नहीं बहती है?
(a) रावी
(b) ब्यास
(c) सतलज
(d) चेनाब
उत्तर-(b)
ब्यास नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रे से हुआ है। कुल्लू घाटी से बहते हुए यह दक्षिण की ओर बहती है। पंजाब में भारतीय सीमा के पहले यह सतलज में मिल जाती है।
23. Which of the following states is the largest producer of iron ore in India?
(a) Odisha
(b) Jharkhand
(c) Bihar
(d) Chhattisgarh
निम्नलिखित राज्यों में कौन भारत में लौह अयस्क का बृहतम उत्पादक है?
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
इंडियन मिनरल ईयर बुक, 2017 के अनुसार, लौह अयस्क उत्पादन में ओडिशा (99617 हजार टन) प्रथम स्थान पर है। वर्ष 2017-18 में ओडिसा (102177 हजार टन) छत्तीसगढ़ (34546 हजार टन) कर्नाटक (28724 हजार टन) तथा झारखण्ड (21848 हजार टन) के साथ लौह अयस्क उतपादन में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर हैं।
24. Which of the following cities is not situated on the right bank of the Ganga?
(a) Patna
(b) Haridwar
(c) Varanasi
(d) Kanpur
निम्नलिखित नगरों में कौन गंगा के दाहिने तट पर स्थित
पर नहीं है?
(a) पटना
(b) हरिद्वार
(c) वाराणसी
(d) कानपुर
उत्तर-(c)
वाराणसी गंगा के बाएं तट पर स्थित है। शेष नगर दाहिने तट पर स्थित हैं। वाराणसी में 'गंगा' को 'उत्तरवाहिनी' कहा जाता है।
25. Who gave the call 'Return to the Veda'?(a) Swami Vivekanand
(b) Raja Ram Mohan Rai
(c) Bal Gangadhar Tilak
(d) Swami Dayanand Saraswati
'वेदों की ओर वापस लौटो' नारा किसने दिया था?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) राजा राम मोहन राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती वp-न्डार
उत्तर-(d)
'वेदों की ओर वापस लौटो' का नारा स्वामी दयानन्द सरस्वती ने दिया। 1875 में इन्होंने आर्य समाज की स्थापना की। 'सत्यार्थ प्रकाश' इनकी प्रसिद्ध रचना है।
26. Name the founder of Gadar Party. .
(a) Lala Hardayal
(b) Subhash Chandra Bose
(c) Madam Cama
(d) Madan Lal Dhingra
गदर पार्टी के संस्थापक का नाम बताइए।
(a) लाला हरदयाल
(b) सुभाष चंद्र बोस
(d) मदनलाल धींगरा
(c) मादम कामा
उत्तर-(a)
लाला हरदयाल ने 1913 ई. में अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना की। हिंट्स फॉर कल्चर' इनकी प्रसिद्ध रचना है।
27. Which of the following Revolts was associated with Sido and Kanho?
(a) Kol Rising
(b) Santhal Rising
(c) Khasi Revolt
(d) Bhil Revolt
निम्नलिखित विद्रोहों में कौन सिदो और कान्हो से संबंधित था?
(a) कोल विद्रोह
(b) संथाल विद्रोह
(c) खासी विद्रोह
(d) भील विद्रोह
उत्तर-(b)
सिदो और कान्हो मुर्मू, संथाल विद्रोह (1855-56) के नेता थे। उन्होंने ब्रिटिश सत्ता, साहूकारों, व्यापारियों तथा जमींदारों के खिलाफ विद्रोह किया। संथाल विद्रोह का नारा था- करो या मरो अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो l
28. The Parliament of India consists of-
(a) President of India
(b) Lok Sabha
(c) Rajya Sabha
(d) All the above
भारत की संसद में शामिल है-
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) लोक सभा
(c) राज्य सभा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
भारत की संसद के तीन अंग हैं- भारत का राष्ट्रपति, लोकसभा तथा राज्यसभा।
29. Which of the following articles deals with the election of Vice-President of India?
(a) Article 70
(b) Article 67
(c) Article 66
(d) Article 64
निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के उप-राष्ट्रपति चुनाव
से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 70
(b) अनुच्छेद 67
(c) अनुच्छेद 66
(d) अनुच्छेद 64
उत्तर-(c)
संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के तहत उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक गण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार, एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है।
30. The number of members in Lok Sabha elected from states is
लोकसभा में राज्यों से निर्वाचित सदस्यों की संख्या है-
(a) 520
(b) 525
(c) 528
(d) 530
उत्तर-(d)
लोकसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 हो सकती है, जिनमें 530 राज्यों से, 20 संघ राज्यों से तथा 2 एंग्लो इंडियन समुदाय से हो सकते हैं।
Comments
Post a Comment