असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2016 के हल प्रश्न (सामान्य अध्ययन)

1. In which of the following countries FIFA World
Cup 2018 was organised?
(a) Russia
(b) Germany
(c) Brazill
(d) Australia
निम्नलिखित देशों में किसमें फीफा विश्व कप, 2018 आयोजित
किया गया था?
(a) रूस
(c) ब्राजील
(d) ऑस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
उत्तर-(a)
फीफा विश्व कप, 2018 का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई, 2018 के मध्य रूस के 11 विभिन्न शहरों में संपन्न हुआ। इस स्पर्धा में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से पराजित कर दूसरी बार (पहला खिताब 1998 में) विश्व कप का खिताब जीत लिया। वर्ष 2022 का फीफा वर्ल्ड कप कतर में आयोजित होगा।

2. In how many assembly seats of Karnataka was the
election held in May 2018 ?
मई, 2018 में कर्नाटक में कितनी विधान सभा सीटों का
चुनाव हुआ?
(a) 224
(b) 223
(c) 222
(d) 221
उत्तर-(b)
कर्नाटक विधान सभा चुनाव, 2018 के लिए 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 222 विधान सभा क्षेत्रों में 12 मई, 2018 को चुनाव संपन्न हुए। जयनगर तथा राजराजेश्वरी नगर में क्रमशः निवर्तमान विधायक की मृत्यु तथा मतदाता पहचान पत्र घपले के कारण मतदान क्रमशः 11 जून, 2018 तथा 28 मई, 2018 को संपन्न हुए। इस तरह मई, 2018 में कर्नाटक में 222 + 1 = 223 सीटों पर चुनाव हुआ।

3.As per estimate of the Population Division of United
Nations what was the population of India in May 2018?
(a) 136.6 Million
(b) 135.4Million
(c) 137.5 Million
(d) 134.2 Million
संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या संभाग के आकलन के
अनुसार मई, 2018 में भारत की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 136.6 करोड़ (b) 135.4 करोड़
(c) 137.5 करोड़ (d) 134.2 करोड़
उत्तर-(b)
संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या संभाग (Population Division) के आकलन के अनुसार मई, 2018 में भारत की जनसंख्या 135.26 करोड़ थी। वर्ष 2019 में 136.64 करोड़ थी, तथा वर्ष 2020 में 138 करोड़ जनसंख्या संभावित है। अतः निकटतम उत्तर (b) है।

4. Who among the following has been declared the
Time person of the year, 2017?
(a) Donald Trump
(b) Angela Merkel
(c) The Ebola Fighters 
(d) The Silence Breakers
निम्नलिखित में किसे 'टाइम परसन ऑफ दी ईयर 2017' "घोषित किया गया है?
(a) डोनाल्ड ट्रम्प
(b) अंजेला मर्केल
(c) दी इबोला फाइटर्स
(d) दी साइलेन्स ब्रेकर्स
उत्तर-(d)
प्रतिष्ठित पत्रिका 'टाइम' ने अमेरिका में पहले कभी हुए यौनशोषण, यौन प्रताड़न या यौन हिंसा का खुलासा करने वाली महिलाओं को वर्ष 2017 का 'परसन ऑफ द ईयर' घोषित किया है। उसने उन्हें 'द साइलेन्स ब्रेकर्स' नाम दिया। वर्ष, 2019 का टाइम पर्सन ऑफ द ईयर स्वीडन की पर्यावरण कार्यकत्री ग्रेटा थनबर्ग को चुना गया है।
5. As per issued By NITI Ayogon 28 March 2018 of aspirational districts which is the most backward district?
(a) Mewat diaryana)
(b) Shrawasti (Uttar Pradesh)
(e) Sukma (Chhattisgarh)
(d) Namsal (Arunachal Pradesh)
नीति आयोग द्वारा 28 मार्च, 2018 को जारी अमिलायी' जनपदों की सूची में कौन जनपद सर्वाधिक पिछड़ा हुआ?
(a) मेवात (हरियाणा)
(b) श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश)
(c) सुकमा (छत्तीसगढ़)
(d) नमसाल (अरुणाचल प्रदेश)
उत्तर-(a)
नीति आयोग द्वारा 28 मार्च, 2018 को जारी 20 पिछड़े जिलो की सूची में मेवात (हरियाणा) देश का सबसे पिछड़ा जिला है। तत्पश्चात आसिफाबाद (तेलंगाना), सिंगरौली (मध्य प्रदेश), किफिरे (नगालैंड) का स्थान आता है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के 4 जिले (श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर तथा बलरामपुर) है। उत्तर प्रदेश का यो जिला सोनभद्र है, जिसे सूची में 19 वा स्थान प्राप्त है। मेवात तथा उत्तर प्रदेश के उपर्युक्त 4 जिले मुस्लिम सकेंद्रण जिले हैं। इस सूची में सुकमा (छत्तीसगढ) को 10वां स्थान प्राप्त है।

Comments